मुजफ्फरपुर, अगस्त 4 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बाबा गरीबनाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर रविवार की शाम श्रीगरीब नाथ मंदिर के न्यासी डॉ. संजय पंकज के नेतृत्व में सावन की अंतिम सोमवारी पर मां गंगा आह्वान और कांवरिया अभिनंदन महाआरती का आयोजन किया गया। इसमें बाबा के जयकारे लगाते कांवरियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु और भक्त सम्मिलित हुए। प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक की अगुआई में अभिषेक पाठक, शिबू पाठक, संतोष पाठक तथा मंदिर के पंडितों ने महाआरती करते हुए मुख्य द्वार पर आकर श्रद्धालुओं और कांवरियों का गंगा आह्वान के बीच अभिनंदन किया गया। संजय पंकज ने शिव तांडव की भी व्याख्या करते हुए सनातन परंपरा की बौद्धिक और वैज्ञानिक अवधारणा से अवगत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...