मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बाबा गरीबनाथ मंदिर में चढ़ाए गए फूलों से सुगंधित अगरबत्ती बनेगी। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन की तर्ज पर मुजफ्फरपुर निगम यह काम करेगा। इसको लेकर उज्जैन नगर निगम से बातचीत हो चुकी है। इसी माह निगमकर्मियों की टीम को ट्रेनिंग के लिए उज्जैन भेजने की तैयारी है। टीम में महिला कर्मी भी होंगी। उज्जैन नगर निगम काफी पहले से फूलों से अगरबत्ती बना रहा है। वहां से प्रशिक्षित होकर टीम के लौटने पर निगम बाबा गरीबनाथ मंदिर व अन्य प्रमुख मंदिरों के प्रबंधन से बात कर काम शुरू करेगा। बाबा गरीबनाथ मंदिर या अन्य धार्मिक स्थलों पर चढ़ाए जाने वाले फूलों के संग्रह व उठाव से लेकर बाद में अगरबत्ती बनाने तक का काम निगमकर्मी संभालेंगे। अगले साल के आरंभिक महीनों में अगरबत्ती बनाने का काम शुरू होगा। बाजार में बिकेगी अग...