मुजफ्फरपुर, फरवरी 15 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बाबा गरीबनाथ धाम के पुजारी अमरनाथ पाठक उर्फ पिंकू बाबा को महाकुम्भ प्रयागराज में महामण्डलेश्वर का पद मिला है। इन दिनों अमरनाथ पाठक प्रयागराज कुम्भ मेला में सेक्टर 13 में श्रद्धालुओं के लिए बाबा गरीबनाथ सेवा शिविर लगा रखे हैं। यहां प्रतिदिन दौ सौ से अधिक लोगों को रहने, खाने और दवा आदि का सुविधा दिला रहे हैं। अमरनाथ पाठक ने बताया कि यह उपाधि बाबा गरीबनाथ की कृपा से मिली है। शनिवार को उन्हें पद दिया गया है। रविवार को प्रमाणपत्र दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...