मुजफ्फरपुर, जुलाई 27 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बाबा गरीबनाथ मंदिर में लगी सात दान पेटियां शनिवार को मंदिर न्यास समिति के उपाध्यक्ष सह एसडीओ पूर्वी के निर्देश पर खोली गईं। इसके लिए दंडाधिकारी के रूप में गायघाट के एमओ विवेक कुमार के रूप में प्रतिनियुक्त किए गए थे। दान पेटियों में से कुल दो लाख चार हजार 265 रुपये निकाले गये। इसमें एक लाख 41 हजार 765 रुपये के नोट थे, जबकि 62 हजार 500 रुपये की सिक्के मिले। दंडाधिकारी ने बताया कि देर शाम पैसों की गिनती के बाद इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है। इधर, दान पेटियों से निकाले गए कई नोट पानी से बुरी तरह भींग गए थे, जिनको इलेक्टिक आयरन की मदद से सुखाया गया। उसके बाद उसे सुरक्षित किया गया। बाबा गरीबनाथ में एक बड़ा शिव कोष भी है, जिसे तीन माह में एक बार खोला जाता है। शनिवार को सभी दान ...