मुजफ्फरपुर, मई 17 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बाबा गरीबनाथ धाम कॉरिडोर के अंतर्गत तीर्थयात्री भवन और पर्यटक सुविधा केंद्र भी बनेंगे। कॉरिडोर के निर्माण के साथ मंदिर परिसर और आसपास के इलाके के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ कांवरिया पथ का विकास भी किया जाएगा। इसको लेकर नगर निगम ने शुक्रवार को नगर विकास एवं आवास विभाग को प्रस्ताव भेज दिया। इससे पूर्व बीते एक मार्च को निगम बोर्ड की बैठक में कॉरिडोर प्रोजेक्ट को सैद्धांतिक स्वीकृति दी थी। नगर आयुक्त विक्रम विरकर के मुताबिक मंदिर से लेकर कांवरिया पथ तक हर स्तर पर स्वच्छता, जल निकासी, रोशनी, पेयजल, शौचालय, जैसी सार्वजनिक सुविधाओं को दुरुस्त किया जाएगा। सूचना प्रणाली, पर्यटक सुविधा केंद्र, श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए धर्मशाला, सस्ते लॉज, तीर्थयात्री भवन की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही छायादार विश्र...