मुजफ्फरपुर, अगस्त 10 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता वार्ड 21 के पार्षद केपी पप्पू ने राज्य सरकार और नगर विकास एवं आवास विभाग से बाबा गरीबनाथ कॉरिडोर प्रोजेक्ट को स्वीकृति देने की मांग की है, ताकि काम जल्द शुरू हो सके। निगम बोर्ड के स्तर से इस प्रोजेक्ट को पहले ही पास किया जा चुका है। पार्षद के मुताबिक बाबा गरीबनाथ धाम हमारी आस्था और पहचान का प्रतीक है। सुव्यवस्थित कॉरिडोर बनने पर लाखों श्रद्धालुओं को सुविधा मिलने के साथ ही शहर की सुंदरता भी बढ़ेगी। विभाग के निर्देश पर निगम द्वारा वार्ड स्तर पर आयोजित 'आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम में भी इस मुद्दे को उठाया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...