मुजफ्फरपुर, अगस्त 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। महाकाल सेवा दल ने सावन माह के शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि पर बाबा गरीबनाथ जी का महाशृंगार कराया। उसके बाद भक्तों में महा-प्रसाद वितरण किया गया। बाबा गरीबनाथ धाम के पुजारी महंत अभिषेक पाठक ने सर्वप्रथम बाबा गरीबनाथ का दूध, दही, घी, शक्कर, मधु, तथा जल से अभिषेक कर बाबा को रंग-बिरंगे पुष्प तथा विभिन्न प्रकार के फलों से महाशृंगार किया। उस दौरान बाबा गरीबनाथ के जयकारों से पूरा गर्भगृह गूंजायमान हो उठा। महाकाल सेवा दल के अध्यक्ष आकाश चौधरी, मुख्य संरक्षक अरविंद सिंह समेत रमेश रत्नाकर, बबलू चौधरी, नथुनी महतो, अजीत पटेल, कुणाल पटेल, कुणाल श्रीवास्तव, उज्जवल सहनी, प्रकाश चौहान, ओम प्रकाश दुबे सहित सैकड़ों सदस्य शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...