मुजफ्फरपुर, जुलाई 12 -- बाबा गरीबनाथ और हरिहरनाथ की निकली पालकी यात्रा मुजफ्फरपुर। युवा बोल बम सेवा समिति की ओर से शुक्रवार को शहर में बाबा गरीबनाथ और बाबा हरिहरनाथ की पालकी शोभा यात्रा निकाली गई। सिकंदरपुर स्थित सीढ़ी घाट से निकली शोभायात्रा सरैयागंज टावर, जवाहरलाल रोड, कल्याणी, हरिसभा चौक, देवी मंदिर रोड, बंगलामुखी मंदिर, बनारस बैंक चौक होते हुए गरीबस्थान पहुंच कर समाप्त हुई। शोभा यात्रा में पालकी पर बाबा गरीब नाथ और हरिहरनाथ की मूर्ति विराजमान थी, जिनको समिति के सदस्य कंधे पर लेकर चल रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...