लातेहार, सितम्बर 6 -- लातेहार, प्रतिनिधि। शहर के टाउन हॉल में शनिवार को बाबा गणिनाथ जयंती समारोह श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत झंडोत्तोलन से हुई, इसके बाद बाबा गणिनाथ महाराज की विधिवत पूजन एवं हवन संपन्न किया गया। मौके पर सभी अतिथियों का स्वागत बुके एवं अंगवस्त्र भेंटकर किया गया। वहीं सांस्कृतिक सह मिलन कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। मुख्य अतिथि लातेहार विधायक प्रकाश राम ने बाबा गणिनाथ के आदर्शों को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए शिक्षा और एकता पर बल दिया। विशिष्ट अतिथियों में प्रदेश महामंत्री नंदकिशोर प्रसाद, प्रदेश उपाध्यक्ष भीम गुप्ता, जिला अध्यक्ष आनंद प्रसाद, जिला मंत्री नारायण प्रसाद, प्रदेश प्रवक्ता विनय कुमार वीनू, प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश गुप्ता एवं महामंत्री संतोष कुमार उपस्थित रहे और स...