हाजीपुर, अगस्त 18 -- बिदुपुर,संवाद सूत्र। बिदुपुर प्रखंड स्थित गणिनाथ पलवैया धाम में शनिवार को पंडित आमोद झा के मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन और झंडारोहण किया गया। यह आयोजन आगामी 23 अगस्त को होने वाली बाबा गणिनाथ जयंती के मेले की तैयारी का हिस्सा है। न्यास कमिटी के कोषाध्यक्ष विद्यानंद साह ने बताया कि आज ही के दिन सभी देवी-देवताओं का खौर कार्य संपन्न किया गया। बाबा गणिनाथ की स्थापना 1954 में परम भक्त स्व.गन्नी साह द्वारा बिदुपुर घाट पर की गई थी। 1958 में हजारी साह, रामजी साह और बिहारी राय ने प्रांतीय कमेटी का गठन किया। मंदिर के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ 1978 में आया श्री श्री 108 प्रभु दास जी नाम के एक संत ने धाम की दुर्दशा देखकर 28 दिनों का अनशन किया। स्थानीय लोगों और प्रांतीय कमेटी के आश्वासन पर उन्होंने अनशन तोड़ा इसके बाद मंदिर का...