आरा, अगस्त 31 -- आरा/बड़हरा। बड़हरा प्रखंड के सरैया बाजार स्थित भीखम दास मठिया में मधेशिया वैश्य परिवार की ओर से श्री श्री 1008 संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ पूजा जयंती समारोह पर पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन के बाद स्कूली बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मौके पर आरा की मेयर इंदु देवी, समाजसेवी चंद्रभूषण मिश्र, शशांक शेखर सहित अन्य गणमान्य अतिथियों का मधेशिया परिवार की ओर से फूलों की माला, अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मुखिया रामप्रसाद, वार्ड सदस्य जयराम सिंह व संतोष प्रसाद ने और संचालन विद्यालय के प्रीतम पांडे व समाजसेवी चंद्रभूषण मिश्र ने किया। प्रोग्रेसिव चिल्ड्रेन एकेडमी सरैयां के प्रधानाध्यापिका विभा पांडेय और व्यवस्थापक प्रशांत पांडेय के नेतृत्व में छा...