मुजफ्फरपुर, अगस्त 21 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बीबीगंज स्थित गोविंदपुरी में बाबा गणिनाथ गोविंद महाराज का पूजन महोत्सव 23 अगस्त को होगा। इसको लेकर राष्ट्रीय कानू संघ के तत्वावधान में संघ के अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि विकास गुप्ता आदित्य की अध्यक्षता में बुधवार को तैयारी बैठक हुई। इस महोत्सव में गणिनाथ गोविंद महाराज को सफेद रंग का गेरुवा चढ़ाया जाता है। महोत्सव में बिहार एवं अन्य राज्यों समेत नेपाल, भूटान तक के श्रद्धालुओं का आगमन होगा। पूजा में विशेष प्रकार का भोग लगाया जाता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बाबा की जीवनी एवं उनके भक्तों की श्रद्धा और भक्ति भाव का प्रसारण कलाकारों के माध्यम से होगा। बीते कई वर्षों से राष्ट्रीय कानू संघ के तत्वावधान मेले में भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है। सुरक्षा व्यवस्था में इसबार महिला स्वयंसेव...