कुशीनगर, सितम्बर 7 -- सेवरही, हिन्दुस्तान संवाद। अखिल भारतीय कांदू मद्धेशिया वैश्य सभा की तरफ से संत बाबा गणिनाथ का 11 वां पूजनोत्सव आयोजित किया गया, जिसमें उनके अनुयायियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। लोगों ने उनकी विधिवत पूजा-अर्चना की तथा सुख-समृद्धि की कामना की। बाबा गणिनाथ पूजनोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मद्धेशिया समाज के प्रदेश संयोजक हरेराम गुप्ता ने कहा कि किसी भी समाज के उत्थान के लिए शिक्षा बहुत जरुरी है। शिक्षा के साथ-साथ एकजुटता से बेहतर बदलाव किया जा सकता है। इसके लिए अपने बच्चों को अच्छे संस्कार के साथ ही शिक्षित किया जाना अति आवश्यक है। चेयरमैन प्रतिनिधि त्रिभुवन जायसवाल ने कहा कि संगठन में ही शक्ति है। संगठित एवं शिक्षित समाज के बिना बेहतर समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है। पूर्व अध्यक्ष श्यामसुन्दर विश्वकर्मा ने कहा कि कु...