साहिबगंज, अगस्त 31 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य हलवाई समाज की ओर से यहां आरबी पैलेस में शनिवार को संत शिरोमणि हलवाई समाज के कुल देवता बाबा गणिनाथ की प्रतिमा स्थापित कर बाबा गणिनाथ का वार्षिक जन्मोत्सव सह पूजनोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बाबा गणिनाथ के पूजनोत्सव पर बरहड़वा नगर सहित आसपास के क्षेत्र के हलवाई समाज के पुरूष व महिलाओ ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सर्वप्रथम सुबह 9 बजे पुरोहित ने विधि विधान से भगवान गणिनाथ का पूजा सम्पन्न कराया । सुबह 10 बजे से प्रसाद वितरण व भक्ति जागरण हुआ। दोपहर एक बजे से भंडारे का आयोजन किया गया। भक्ति जागरण कार्यक्रम में पाकुड़ से आए गायिका अंगिका राय एवं गायक पूरण दास ने अपने मधुर गीत - संगीत व भजनों से माहौल भक्तिमय कर दिया। देर शाम को आरती के बाद संध्या छह बजे शोभायात्रा निकाल कर भगवान गणिनाथ ...