मुजफ्फरपुर, नवम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कार्तिक पूर्णिमा पर मंदिरों में देव दीपावली मनाई गई। बाबा गरीबनाथ मंदिर को दीपों से सजाया गया। मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने बताया कि देव दीपावली के अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा अनगिनत दीप जलाएं गए और बाबा का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। रात्रि में बाबा का महाशृंगार किया गया। श्री दुर्गा मंदिर में जलाए गए 1001 दीप श्री दुर्गा मंदिर गोला रोड में माता का महाशृंगार और महाआरती की गयी। मंदिर समिति के सचिव सुबोध कुमार ने बताया कि मंदिर को फूल और रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया था। संध्या में 1001 दीप जलाए गए और भक्तों के बीच प्रसाद वितरित की गई। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के संयोजक देवेंद्र चाचान, अध्यक्ष धीरज कुमार, विजय कुमार, राधाकांत सिंह बबलू, नित्यानंद मेहता, राजू रजक,...