गोरखपुर, अगस्त 15 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि 15 अगस्त को 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे जोश और हर्षाल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि शुक्रवार सुबह 8 बजे राष्ट्रीय ध्वजारोहण तथा झण्डा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन होगा। रामगढ़ ताल स्थित योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह एवं सांस्कृतिक केंद्र में जिले के प्रभारी मंत्री/जल शक्ति मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह ध्वजारोहण करेंगे। जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी स्थानों पर स्वच्छता के लिए विशेष सफाई अभियान चलाया जाए। उन्होंने बताया कि प्रभारी मंत्री स्वतंत्...