बुलंदशहर, जून 9 -- अहार। अहार क्षेत्र में स्थित डेरा बाबा खड़क सिंह के दरबार में लगने वाला सात दिवसीय मेला शुरू हो गया है। रविवार से ही सिख श्रद्धालुओं की भीड़ गुरुद्वारा परिसर में पहुंचना शुरू हो गयी है। सात दिन चलने वाले इस मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु मत्था टेकने के लिए पहुंचते है। मेले को लेकर पुलिस प्रशासन व मेला समिति तैयारी पूर्ण करने में लगी हुई है। जनपद मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर स्थित डेरा बाबा खड़क सिंह का गुरुद्वारा जहां मत्था टेकने से भक्तों का उद्धार हो जाता है। यह गुरुद्वारा सिख समुदाय के लोगों का प्रमुख आस्था का केन्द्र है । यहां वर्ष भर सिख श्रद्धालुओं का आवागमन लगा रहता है। हर तीसरे वर्ष लगने वाले सात दिवसीय मेले में लाखों की संख्या में सिख श्रद्धालु यहां मत्था टेकने के लिए पहुंचते हैं। इस गुरुद्वारे की मान्यता द...