सहारनपुर, जनवरी 1 -- बिहारीगढ स्थित न्यू मार्केट द्वारा नव वर्ष के अवसर पर खाटू श्याम बाबा का जागरण आयोजित किया गया। छोटू पंडित द्वारा विधि विधान द्वारा हवन कर बाबा श्याम के समक्ष दीप प्रज्वलित किए। हिमाचल व सहारनपुर से पहॅचे कलाकार पुनम चौधरी, सुशील मेहरा, सुमित कुमार ने श्याम बाबा के भजनों की मनमोहक प्रस्तुतिया देकर भक्तों को मंमुग्ध कर दिया। जागरण शाम छह बजे शुरू होकर देर रात्री दो बजे समाप्त किया गया। भजन संख्या के समापन के उपरांत रकम सिंह राठौर, रवि राठौर, राहुल, अरविंद कांबोज, सन्नी कांबोज, अशोक राठौर, आकाश कश्यप, कार्तिक राठौर, आशिष कश्यप, मंजित राठौर सहित कई श्याम प्रेमियो द्वारा प्रसाद वितरणर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...