मुरादाबाद, जून 21 -- नगर के मोहल्ला शांतिपुरम् कॉलोनी में श्री खाटू श्याम मंदिर में शिव परिवार की अष्टमी स्थापना दिवस के मौके पर खाटू श्याम सेवा समिति ट्रस्ट के तत्वावधान में तृतीय विशाल बाबा खाटू श्याम का जागरण हुआ। जिसमें भारी तादात में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा खाटू श्याम, बालाजी महाराज के भक्ति गीत सुने, बाहर से आए कलाकारों ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति की। पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धालु भजनों पर झूमने को मजबूर हो गए। बिलारी के शांतिपुरम् कॉलोनी में आयोजित जागरण में श्री श्याम संवारा एवं जागरण पार्टी के कलाकारों ने आनंद म्यूजिकल ग्रुप के तत्वावधान में बाबा खाटू श्याम का संकीर्तन किया। जिसमें मुरादाबाद से आई दीक्षा भक्ति, रामावतार शर्मा,बुलंदशहर से ओम सागर, हापुड़ से मनोज पागल ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति की। बाबा खाटू श्याम का गु...