सहारनपुर, अप्रैल 28 -- सहारनपुर। राधा विहार स्थित चमत्कारी श्री खाटू श्याम मंदिर के वार्षिकोत्सव उपलक्ष्य में धूमधाम से पालकी यात्रा निकाली गई। बाबा के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। इस मौके पर स्वामी कालेंद्रानंद महाराज ने कहा कि बाबा श्री खाटू श्याम की शरण में जाने वाले मनुष्य का कल्याण होता है। सोमवार को श्री रामकृष्ण विवेकानंद संस्थान के तत्वाधान में आयोजित चमत्कारी श्री खाटू श्याम मंदिर वार्षिकोत्सव उपलक्ष्य में पालकी यात्रा शिव विहार ज्ञानेंद्र पुंडीर के आवास से शुरू होकर, आवास विकास, कमल कॉलोनी होते हुए विशाल विहार में रामकुमार चौधरी के निवास स्थान पर पहुंची। यहां पर पालकी यात्रा को विश्राम देने के साथ विधिवत पूजन किया गया। भक्तों ने गुलाब अर्पित किए और बाबा श्री खाटू श्याम का श्रृंगार किया। इस मौके पर स्वामी कालेंद्रानंद महारा...