शामली, नवम्बर 2 -- गत रात्रि कस्बे में बाबा खाटू श्याम का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। भजनो पर श्रद्धालु रातभर नाचते रहे। बाबा के नारों से वातावरण गुंजयमान हो गया। सांवरे बिन तुम्हारे ठिकाना नहीं और मेरे शाम को कोई प्यार से सजा दो नामक कई भजनों पर श्याम प्रेमीगण जमकर नाचे। सोमवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। शनिवार की रात्रि श्री श्याम प्रेमियों द्वारा थाने के पास में बाबा खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर सुंदर दरबार लगाया, जिसमें गायक कलाकार आशीष मित्तल ने गणेश स्तुति, मां सरस्वती स्तुति और हनुमान जी की स्तुति से जागरण का शुभारंभ किया। प्रदीप भारद्वाज राम रिंकी सचिन सिंध्यान पिंकी गोस्वामी कलाकारों ने सिक्का मेरे खाटू का... आ जाओ सांवरिया आ जाओ.. तेरे बिन सूनी है मेरी यह गलियां... कीर्तन की है रात... सांवरे बिन तुम्हारे ठिकाना नही...