सुपौल, नवम्बर 16 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय स्थित बस पड़ाव परिसर में अवस्थित श्री श्री 108 बाबा खाकी महाराज की स्थापना का छठा वार्षिकोत्सव शुक्रवार की देर रात लगभग 10 बजे समापन हो गया। भक्तिमय माहौल में हुए समापन के मौके पर 24 घंटे तक चले भगैत कार्यक्रम को संपन्न किया गया। इस अवसर पर सदर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन भगैत कथा श्रवण करने पहूंचे। इस दौरान धर्म-परायण लोगों की भीड़ जूटी रही। वार्षिकोत्सव समापन के पश्चात रात्रिकाल मैया जागरण की प्रस्तूति दी गई। जागरण टीम में शामिल गायकों ने भक्तिगीतों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी और दर्शक देररात तक झूमते रहे। चार दिवसीय आयोजन के दौरान बस पडाव पर लोगों के बीच भक्तिमय माहौल बना रहा। आयोजन कमिटि के अध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि चार दिवसीय पूजन व अनुष्ठान के साथ वार्षिकोत्स...