मुजफ्फरपुर, जुलाई 29 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सावन की तीसरी सोमवारी के अवसर पर मतलूपुर स्थित बाबा भोलेनाथ के प्राचीन मंदिर बाबा खगेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण में गायघाट सामाजिक मंच की ओर से कांवरिया सेवा शिविर लगाया गया। इसका उद्घाटन समाजसेवी डॉ. लखिंदर ठाकुर एवं जन सुराज के जिलाध्यक्ष इंद्र भूषण सिंह अशोक ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में कांवरियों का इलाज भी किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष रुपेश कुमार, विरेन्द्र पासवान, आलोक पाठक, राजीव रंजन सिंह, कुन्दन कुमार, मुकेश महतो, राममूर्ति ठाकुर, शम्भू झा, डॉ. धर्मवीर यादव, डॉ. शंभू सहनी, डॉ. संतोष कुमार सहनी इत्यादि ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...