रामपुर, दिसम्बर 5 -- रामपुर ट्रॉफी क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का लीग मैच रजा क्लब और बाबा 11 के बीच खेला गया। जिसमें रजा क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाए। इसमें शारिक मियां ने 30 रन और नावेद अली ने 31 रन का योगदान दिया। जबकि, बाबा 11 की ओर से नावेद खान व फिरोज अली ने दो-दो विकेट लिए। बाबा 11 ने रनों का पीछा करते हुए नौ ओवर की चार गेद पर 104 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। इस मैच के चीफ गेस्ट वरिष्ठ समाजसेवी शारिब अली खा रहे। गेम चेंजर गुलवेज खां रहे। प्ले ऑफ द मैच फिरोज अली रहे। दूसरा लीग मैच एकता क्लब और गोल्डन क्लब के बीच खेला गया। एकता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में 170 रन बनाए। जिसमें 55 रनों का फवाद खान और उस्मान ने 45 रन का योगदान दिया। गोल्डन क्लब ...