देहरादून, अप्रैल 14 -- देहरादून। राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. कल्याण सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि डॉ. ममता सिंह एवं संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बाबासाहेब की प्रतिमा पर पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पद्मश्री डॉ. रावत ने कहा कि बाबासाहेब को श्रद्धांजलि केवल शब्दों से नहीं, बल्कि उनके सिद्धांतों को अपनाकर और समाज के हर वर्ग के कल्याण के समर्पित रहकर दी जा सकती है। उन्होंने जीवन में कम से कम 22 पौधे जरूरत लगाने की अपील की। इस दौरान संस्थान के निदेशक इंजी. मनीष वर्मा एवं प्रधानाचार्य अमित शर्मा, समन्वयक डॉ. जसमेर सिंह, डॉ. सुरेंद्र ढालवाल, सतेंद्र शर्मा, डॉ. प्रेमानंद मिश्र, डॉ. रेड्डी, डॉ. विनोद केन, डॉ. पंकज, प...