दुमका, जुलाई 1 -- दुमका, प्रतिनिधि। बाबा मेरे पिता समान हैं। हमेशा पिता से बढ़ कर वे प्रेरणा देते रहे हैं। ऐसे में मै उन्हें बिमार हालत में नहीं देख सकती हॅू, इसलिए मिलने के लिए दिल्ली जाने के बाद भी काफी देर तक हॉस्पिटल के बाहर वाहन में ही रही और वहीं से ईश्वर से उन्हे जल्द ठीक होने की कामना की और वापस लौट आई। उपराक्त बातें सोमवार को दुमका के पोखरा चौक स्थित शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर हूल दिवस के मौके पर माल्यार्पण करने के बाद भाजपा नेत्री पूर्व विधायक सीता सोरेन ने मीडिया कर्मियों से कही। कहा कि बाबा काफी बीमार हैं, तकलीफ में है। अस्पताल में बड़े-बड़े डॉक्टरों के द्वारा उनका काफी बेहतर इलाज चल रहा है। गौरतलब हो कि दिशोम गुरू शिबू सोरेन बिमार हैं और उनका इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा है। सरकार सिदो-कान्हू के वंशजों के साथ कर र...