रांची, अगस्त 18 -- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अस्थियां रजरप्पा स्थित दामोदर नदी में विसर्जित की। इससे पहले रामगढ़ जिले के नेमरा स्थित पैतृक गांव से मुख्यमंत्री अपनी पत्नी कल्पना सोरेन, भाई बसंत सोरेन, कई परिजन और ग्रामीणों के साथ सपरिवार अस्थि कलश लेकर रजरप्पा पहुंचे। वहां पूरे पारंपरिक विधि-विधान से गुरुजी की अस्थियों की पूजा की। इसके बाद दामोदर नदी में अश्रुपूर्ण नेत्रों से अस्थियां विसर्जित की। रजरप्पा दामोदर नदी के घाट पर पाहन ने सभी विधान संताली रीति से संपन्न कराए। पिंडदान कर पिता की आत्मा की शांति की प्रार्थना की। अस्थियां प्रवाहित करते समय सीएम की आंखों में पिता को खोने की पीड़ा स्पष्ट दिख रही थी। अस्थियां विसर्जित करने के बाद सीएम ने रजरप्पा मंदिर में पूजा भी की। सीएम ने नारियल की बलि देकर ...