जौनपुर, दिसम्बर 15 -- जौनपुर, संवाददाता। थाना कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए बाबा के भेष में घूम रहे दो व्यक्तियों के साथ मारपीट करने के मामले में दो बाल अपचारी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें दो व्यक्ति बाबा के भेष में थे और कुछ लोगों द्वारा उनके साथ मारपीट की जा रही थी। वीडियो संज्ञान में आते ही पुलिस ने दोनों पीड़ितों को थाना कोतवाली बुलाया। हांलाकि हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टी नहीं करता। पीड़ित साधु विवेक पुत्र रामसरन निवासी जोगीपुर थाना कोतवाली सिटी जनपद हरदोई की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद दोनों का चिकित्सीय परीक्षण भी कराया गया। गिरफ्तार आरोपितों में कृश सोनकर पुत्र संजय सोनकर निवासी मछलीशह...