अलीगढ़, अप्रैल 28 -- अलीगढ़। श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर अचल ताल की ओर से रविवार को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले मारे गए निर्दोष लोगों के लिए मंदिर के सभी गोस्वामी परिवार व सेवकों ने मिलकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। घटना के प्रति विरोध दर्ज कराया। पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। भारत माता की जय, वंदे मातरम और हर हर महादेव के जयघोष हुए। पुजारी पंकज गोस्वामी, मयंक वार्ष्णेय (मन्नी), अमन वार्ष्णेय लॉक्स, इंदु गोस्वामी, विमला गोस्वामी ने कहा आतंकवाद की घटनाओं पर रोक लगना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। पीएम, गृह मंत्री, मुख्यमंत्री से अपील की कि आतंकवाद के खात्मे को लेकर जल्द से जल्द रणनीति बनाकर आतंकवादी और उनका साथ देने वालों को फांसी की सजा दें। रजत गोस्वामी, धनेन्द्र गुप्ता, आशु भटनागर, शिव वार्ष्णेय, प्रशांत...