मुजफ्फरपुर, जून 17 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्रावणी मेले की प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गई है। सोमवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन ने एसएसपी सुशील कुमार और अधिकारियों संग जिले की सीमा फकुली मोड़ से बाबा गरीबनाथ मंदिर तक का दौरा किया। उन्होंने कहा कि कांवरियों की सुविधा और सुरक्षा को सभी विभागों को दिशा-निर्देश दिये। डीएम ने श्रावणी मेले के दौरान भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, श्रद्धालुओं के ठहराव, शौचालय, पेयजल, साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था, बैरिकेडिंग तथा दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की स्थिति का जायजा लिया। एसडीओ को मेले की मानिटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है। डीएम ने बताया कि श्रावणी मेला के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन की ओर से कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे। सीसीटीवी से मेले के चप्पे-चप्पे पर नजर र...