अल्मोड़ा, जुलाई 20 -- श्रावणी मेले में बाबा का दरबार सजा हुआ है। पर्वतीय मान्यता के मुताबिक आज सावन का पहला सोमवार होगा। ऐसे में बाबा के दर्शन के लिए धाम में भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। रविवार को जागेश्वर धाम सहित आसपास के सभी होटल और रिजॉर्ट की बुकिंग फुल रही। शाम होते होते धाम में हजारों की संख्या में भक्त पहुंच गए। इनमें उत्तराखंड के अलावा विभिन्न राज्यों और विदेश के भी भक्त शामिल रहे। इनमें से कई भक्त ऐसे थे जो बिना बुकिंग के ही यहां पहुंच गए। होटलों में जगह नहीं मिलने से उन्हें अल्मोड़ा या काफी दूर स्थित होटलों में शरण लेनी पड़ी। हरियाणा से आए जयंत ने बताया कि योजना है कि सुबह ही बाबा के दर्शन हो जाएं, लेकिन भीड़ इतनी अधिक है कि उन्हें बाबा के दर्शन के लिए इंतजार करना पड़ेगा। वहीं, मंदिर समिति उपाध्यक्ष नवीन भट्ट ने बताय...