समस्तीपुर, नवम्बर 24 -- मोरवा। हलई थाना क्षेत्र के इंद्रवारा पंचायत के केवल धाम परिसर में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को बड़े पैमाने पर श्रद्धालु पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं। बताया जाता है कि निषादों की धर्मस्थली के नाम से प्रचलित इस धाम में दूसरे प्रदेशों से लोग पहुंचते हैं। 2010 में इसे राजकीय मेला का दर्जा मिला उसके बाद लगातार इसका विकास हो रहा है। हर साल रामनवमी के मौके पर यहां लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। आने वाले श्रद्धालु पवित्र कमला नदी में स्नान करते हुए अखाड़ा घाट और कमला घाट पर बने मूर्तियों की पूजा करते हैं। इसे राजकीय मेला का दर्जा मिलने के बाद अब यह जगह पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित हो रहा है। बाबा केवल की महिमा और उनके अदम्य साहस की प्रसिद्धि को जानने और समझने के लिए लोग यहां लगातार पहुंचते हैं और यहां की भौगोलिक स्थिति की...