विकासनगर, मई 11 -- तहसील क्षेत्र के बोंदूर खत के भटाड़ गांव में नव निर्मित बाबा केदार मंदिर में आगामी नौ जून होने वाले प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के सफल आयोजन के लिए रविवार को खत के 24 गांवों की महापंचायत मंदिर परिसर भटाड़ में आयोजित की गई। खत स्याणा विरेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि बाबा केदार के नवनिर्मित मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में समूचे जौनसार बावर, टिहरी, उत्तरकाशी के रवाईं, जौनपुर, पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश से करीब 25 से 30 हजार श्रद्धांलुओं के पहुंचने का अनुमान है। बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मुख्य अथिति आगमन पर स्वागत समिति, पेयजल, विद्युत, पार्किंग और प्रसाद वितरण आदि सभी कार्यों को सम्पन्न कराने के लिए खत के सभी गांवों को जिम्मेदारी से निर्वहन करने की अपील की गई। जिससे दर्शन करने आने वाले किसी भी श्रद्धालु को परेशानी न हो।...