रुद्रप्रयाग, अप्रैल 29 -- भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली पैदल यात्रा के दूसरे पड़ाव में देर सांय फाटा पहुंच गई है। इस मौके पर भक्तों के उत्साह एवं 6 ग्रेनेडियर रेजीमेंट की बैंड की बुनों के बीच बम बम भोले और जय बाबा केदार के जयघोषों से सम्पूर्ण माहौल भक्तिमय हो गया। जगह जगह पर डोली का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया जबकि फाटा में बड़ी संख्या में लोग डोली के स्वागत के लिए मौजूद थे। बीते सोमवार को पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारनाथ के लिए रवाना हुई बाबा केदार की डोली पहले पड़ाव में गुप्तकाशी में ठहरी थी। जबकि मंगलवार सुबह पूजा अर्चना के बाद डोली ने फाटा के लिए प्रस्थान किया। फाटा में पंचकेदार सेवा सांस्कृतिक मंच ने भजन-कीर्तन का आयोजन किया जिसमें केदारघाटी के विभिन्न गांवों की 16 कीर्तन मंडलियों ने प्रतिभाग किया। पंचकेद...