दरभंगा, दिसम्बर 18 -- कुशेश्वरस्थान, । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कुशेश्वरस्थान पहुंचने पर पूर्व मंत्री व दरभंगा विधायक संजय सरावगी का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। श्री सरावगी ने कुशेश्वरनाथ महादेव की पूजा-अर्चना की और राज्य की सुख-समृद्धि की कामना की। मौके पर उपस्थित गौड़ाबौराम व कुशेश्वरस्थान क्रमश: सुजीत कुमार सिंह व अतिरेक कुमार को भी कार्यकर्ताओं ने पाग,चादर एवं पुष्प माला भेंट कर सम्मानित किया। न्यास समिति के कार्यालय में समिति के सदस्य एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मणिकांत झा ने श्री सरावगी को पाग-चादर भेंट किया। श्री सरावगी ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसपर खड़ा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि कुशेश्वरस्थान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में ...