काशीपुर, फरवरी 21 -- बाजपुर, संवाददाता। गुरुद्वारा नानकसर ठाठ गजरौला में धन धन बाबा कुंदन सिंह जी की जन्म शताब्दी को समर्पित तीन दिवसीय धार्मिक समागम शुक्रवार को श्रद्धापूर्वक संपन्न हो गया। समागम में पंथ के प्रसिद्ध धार्मिक प्रचारकों ने संत महिमा का गुणगान करते हुए बाबा कुंदन सिंह जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। पंजाब से आए अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक बाबा बंता सिंह ने कहा कि संतों का मुख्य उद्देश्य जन मानस की भलाई व सेवा सिमरन होता है। संतों का जीवन चरित्र समाज को सतमार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। बाबा कुंदन सिंह जी का जीवन चरित्र इसकी एक मिसाल है। समागम में संत बाबा सुखदेव सिंह भुच्चों साहब वालों ने कहा कि नानकसर संप्रदाय में बाबा कुंदन सिंह जी ने सेवा व सिमरन के साथ जोड़ने के लिए विभिन्न प्रदेशों में गुरुघरों के निर्माण की श्रृंखला चलाई...