वाराणसी, अगस्त 9 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। श्रावण पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर बाबा काशी विश्वनाथ के झूलनोत्सव की पूर्व परंपरानुसार बाबा का हरियाली शृंगार टेढ़ीनीम स्थित पूर्व महंत के आवास पर किया गया। शृंगार से पहले बाबा की पंचबदन प्रतिमा का पूजन पं. वाचस्पति तिवारी ने दीक्षित मंत्रों से किया। इसके बाद संजीवरत्न मिश्र ने बाबा का शृंगार किया। सायंकाल 7 बजे शृंगार के बाद आरती की गई। बाबा के शृंगारित स्वरूप के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। हरियाली शृंगार के अवसर स्थानीय कलाकारों द्वारा स्वरांजलि प्रस्तुत की गई। 'गौरा संग डमरूवाले झूल रहा झूले, 'बाबा का मंदिर सज गया प्यारा, 'झिर-झिर बरसे सावन रस बुंदिया,'जय जय हे शिव परम पराक्रम ,'तुम बिन शंकर आदि रचनाएं कलाकारों ने बाबा के चरणों में अर्पित कीं। नौ अगस्त को टेढ़ीनीम स्थित श्री...