सुपौल, जुलाई 11 -- प्रतापगंज,निजप्रतिनिधि कटिहार से बाबा नगरी देवघर तक रेल विभाग ने श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10 जुलाई से प्रारंभ कर दिया है। 10 जुलाई को दिन में 2.20 बजे कटिहार से स्पेशल ट्रेन संख्या 05716 बनकर पुर्णिया, अररीया, फारबिसगंज, ललित ग्राम,.प्रतापगंज, राघोपुर, सरायगढ़, सुपौल सहरसा होते हुए दुसरे दिन सुबह 4.15 में देवघर पहूंचेगी। पुन: श्रावणी मेला स्पेशल डाउन ट्रेन संख्या 05715 बनकर दुसरे दिन सहरसा, सुपौल, सरायगढ़, प्रतापगंज होते हुए कटिहार पहूंचेगी। मेला स्पेशल ट्रेन 7 अगस्त तक कुल पांच फेरे लगायेगी। रेल सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कटिहार से डाऊन ट्रेन संख्या 05716 का परिचालन 10, 17, 24, 31 जुलाई और 7 अगस्त तक होगा। पुन: अप ट्रेन 05715 बन कर मेला स्पेशल देवघर से 11, 18, 25 जुलाई और 1 एंव 8 अगस्त तक परिचालन होगा। प्...