आगरा, अगस्त 25 -- अपने पापा विनोद के साथ पीले धोती कपड़े पहनकर गया करीब चार साल का मासूम बच्चा प्रिंस हादसे में छिटक कर गिरा। गांव में अपने बाबा के साथ गोद में प्रिंस हादसे में अपने पापा को खोने से बेखबर था। बच्चे के सिर से पिता का साया छिनने पर गांव के लोगों की निगाह बच्चे पर थी। प्रिंस को गोद में लिए उसके छोटे बाबा कालीचरन उसके पिता और दादी की मौत और हादसे के बारे में बता रहे थे। कालीचरन ने बताया कि जाहरवीर बाबा की जात करने जा रहे थे। ट्रक ने जैसे ही टक्कर मारी ट्रैक्टर में सवार सभी लोगों की चीखें निकल गईं। ट्रैक्टर में फंसकर इधर-उधर जा गिरे कई एक दूसरे के ऊपर गिरे। परिवार के लोग बदहवास हालत में थे। एक बार तो घायल लोग भी कराहते कहरते अचेत हो गए। फिर जैसे तैसे वहां राहगीरों और पुलिस वालों ने संभाला। हालत यह हो गई कि कुछ देर तक तो कोई कुछ...