चंदौली, अगस्त 12 -- चहनिया, हिन्दुस्तान संवाद। चहनिया क्षेत्र के रामगढ़ स्थित अघोराचार्य बाबा कीनाराम के 426वें जन्मोत्सव समारोह को लेकर तैयारियों शुरू हो गई है। सोमवार को डीएम चन्द्र मोहन गर्ग और एसपी आदित्य लांग्हे ने मठ परिसर, मेला स्थान आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान जन्मोत्सव को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्य पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया। अघोराचार्य बाबा कीनाराम का जन्मोत्सव हर साल बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। इसी क्रम में इस साल भी 22 से 24 अगस्त तक बाबा कीनाराम का महोत्सव मनाया जाएगा। इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इस क्रम में सोमवार को बाबा कीनाराम जन्मोत्सव को लेकर जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने मठ परिसर, मेला स्थान आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने बिजली संबंधति समस्या दूर करने, जलनिगम...