गाजीपुर, अगस्त 24 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नायकडीह वैष्णो पीठ बाबा कीनाराम जन्मोत्सव के तीसरे और अंतिम दिन भक्तों का रेला उमड़ा। दो हजार से अधिक सहित आयुष राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्रा उर्फ दयालु भी ने रविवार को बाबा के दरबार में पहुंच कर चरणों में माथा टेका। इस दौरान आरती पूजन के साथ घंटे घड़ियाल और नगाड़ों की ध्वनि से पूरा इलाका गूंजता रहा। दिन भर भक्त हर हर महादेव के जयकारे लगाते रहे। राज्य मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ने कहा कि हमारे दुखों से मुक्ति का मार्ग संतों के सत्संग और आचरण से हमें प्राप्त होता रहा है। भारत के इतिहास में अनेक संतों का आविर्भाव इस पुण्यभूमि पर हुआ है। जिन्होंने जनता को अपने संदेशों के माध्यम से उनकी पीड़ा को समाप्त किया है। बाबा कीनाराम ने अपने प्रभाव और चमत्कारों से जनता का विश्वास जीता और अपनी शरण में आए हु...