रांची, अगस्त 11 -- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को अपने 50वें जन्मदिन पर एक्स पर भावुक पोस्ट किया, लिखा- झारखंड राज्य के निर्माता बाबा (दिशोम गुरु शिबू सोरेन) आज भले ही सशरीर मेरे साथ नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें हर पल साथ हैं। मुझे विश्वास है कि वे सूरज की हर रोशनी में हैं, हर पेड़ की छाया में हैं, हर बहती हवा में हैं, हर नदी की धार में हैं, हर उस अग्नि की लौ में हैं, जिसमें उन्होंने मुझे सत्य, संघर्ष, कभी न झुककर-निडर होकर जन-जन की सेवा करने की शिक्षा दी। बाबा अब प्रकृति में हैं। अब इस मिट्टी में हैं, हवा में हैं, जंगलों में हैं, नदियों में हैं, पहाड़ों में हैं, गीतों में हैं - उन अनगिनत लोककथाओं की तरह, जो हमेशा अजर-अमर रहती हैं। वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहें! जय झारखंड!' इधर, जन्मदिन पर सीएम हेमंत सोरेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र...