नैनीताल, जनवरी 13 -- नैनीताल। मल्लीताल स्थित नयना देवी मंदिर के समीप बाबा का वेश धारण कर राहगीरों से रुपये मांग रहे दो युवकों को व्यापारियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों का चालान किया है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर नयना देवी मंदिर के बाहर दो व्यक्ति बाबा की वेशभूषा में लोगों से पैसे मांग रहे थे। उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर व्यापारी विवेक वर्मा सहित अन्य लोगों ने उनसे पूछताछ की तो दोनों ने स्वयं को बरेली निवासी बताया। इसके बाद दोनों को मल्लीताल कोतवाली ले जाया गया, जहां पुलिस जांच में दोनों का कोई वैध सत्यापन नहीं मिला। एसआई आशा बिष्ट ने बताया कि सुभाष नगर, बरेली निवासी भोलू सिंह और अमरजीत सिंह के खिलाफ पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने दोनों को सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया।

हिंदी हिन्दु...