वाराणसी, जून 13 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन कराने के नाम पर श्रद्धालुओं से वसूली में 11 और दलालों को चौक पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके पहले बीते सोमवार को दशाश्वमेध पुलिस ने 21 दलालों को गिरफ्तार किया था। एसीपी दशाश्वमेध डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि चौक पुलिस ने गुरुवार को अभियान चलाकर 11 दलालों को पकड़ा। इनमें आदमपुर के कोनिया निवासी हनुमान गुप्ता, किशन गुप्ता, बेनियाबाग निवासी शमशाद, चेतगंज के हबीबपुरा निवासी रितिक सेठ, विश्वेश्वरगंज के गोकुल निकेतन निवासी करन खरवार, रामनगर के बारी गड़ही निवासी कमलेश खरवार, चौखम्भा निवासी विशाल कुमार जानी, पड़ाव के डोमरी निवासी दीपू, कोतवाली के मृत्युंजय महादेव मंदिर के पास के निवासी अशोक केसरी, मुगलसराय के जलीलपुर निवासी विनोद पटेल, चौक के गढ़वासी टोला ...