बगहा, जुलाई 20 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। सावन मास की दूसरी सोमवारी पर जिले के अलग-अलग शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए भक्त पहुचेंगे। बेतिया के सागर पोखरा स्थित मनोकामना शिवमंदिर,पिउनी बाग शिवमंदिर, दुर्गाबाग शिव मंदिर,काली बाग शिवमंदिर, खैरटिया शिवमंदर,रामनगर स्थित नर्मदेश्वर शिवमंदिर तथा वाल्मिकीनगर के जटाशंकर शिवमंदिर व कौलेश्वर मंदिर सहित अन्य शिवमंदिरों में भक्तों के द्वारा जलाभिषेक की तैयारी पूरी कर ली गयी है। वाल्मिकीनगर के त्रिवेणी घाट व बेतिया से सटे पीपरा घाट से जलबोझी कर भक्तगण शिवमंदिरों में जल चढ़ाऐगें। इस दौरान वश्वि हिंदू परिषद के कार्यकर्ता प्रतिवर्ष की तरह इस साल भी सक्रिय रहेंगे। भक्तों के द्वारा वाल्मिकीनगर के कौलेश्वर शिवमंदिर सहित अन्य शिवमंदिरों में इस दूसरी सोमवारी पर भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जाएगा। महिलाओं के ...