कोडरमा, जनवरी 23 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि एआर इंटरप्राइजेज की ओर से आयोजित "बाबा का खजाना" लकी ड्रॉ कार्यक्रम में पांच भाग्यशाली विजेताओं को गुरुवार को यामाहा की बाइक एवं स्कूटी मिली। एआर इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर अभिषेक पांडेय ने लकी ड्रॉ के प्रथम विजेता रामगढ़ की नैना कुमारी रहीं, जबकि द्वितीय विजेता झुमरी तिलैया काली मंदिर निवासी अंगद सिंह बने। दोनों विजेताओं को यामाहा की बाइक पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई। वहीं तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम पुरस्कार के रूप में यामाहा की स्कूटी धनबाद के निखिल गुप्ता, झुमरी तिलैया के सोनू एवं सूरज साव ने जीती। इसके अतिरिक्त कुल 501 विजेताओं को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा जाना है। कार्यक्रम का संचालन बबलू सिंह द्वारा किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...