अलीगढ़, अक्टूबर 1 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बाबा कालोनी में पाइप लाइन डालने को खोदी गई सड़क सही नहीं करने पर मंगलवार को मोहल्ले के लोगों ने नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा कि कई माह पहले पाइप लाइन डालने के लिए सड़क खोदी गई थी, लेकिन सड़क उखड़ गई। अब तक इसको सही नहीं किया गया। गड्ढे होने के कारण लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है। उखड़ी सड़क पर अब पानी भरने लगा है। जीटी रोड स्थित गली नंबर पांच बाबा कालोनी में मुख्य मार्ग पाइप लाइन बिछाने को लेकर खोदी गई। लेकिन इसको जल निगम ने दुरुस्त नहीं कराया। कालोनी के लोगों ने आरोप लगाया कि मेयर के प्रतिनिधि को अवगत कराया गया था, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ। जल निगम के अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। नगर निगम स्तर से भी कोई काम नहीं कराया गया। मुख्य मार्ग होने के कारण हजारों लोगों को आने ...