गुमला, अक्टूबर 29 -- गुमला, संवाददाता। आदिवासी समाज के महान नेता,शिक्षाविद् और समाज सुधारक बाबा कार्तिक उरांव की 101वीं जयंती बुधवार को उनके पैतृक गांव लिटाटोली में पूरे श्रद्धा, उत्साह और गर्व के माहौल में मनाई गई। मौके पर उनकी बेटी पूर्व मंत्री गीता श्री उरांव, भाजपा के पूर्व विधायक शिवशंकर उरांव समेत आदिवासी समुदा हजारों लोगो और कांग्रेस कार्यकर्ता और क्षेत्र के बुद्धिजीवी एकत्रित हुए और बाबा की समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक तरीके से ढोल-नगाड़ों की थाप और जोहार कार्तिक बाबा के जयघोष के साथ हुई। समाधि स्थल को फूलों,पारंपरिक प्रतीकों और आदिवासी कलाकृतियों से सजाया गया था। आयोजन स्थल पर पूरे दिन श्रद्धा और एकता का वातावरण व्याप्त रहा। बतौर मुख्य अतिथि सांसद सुखदेव भगत ने बाबा कार्त...