मुजफ्फरपुर, जून 2 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गोला रोड स्थित कमलेश्वर नाथ शिव मंदिर में सोमवार की शाम बाबा का फूलों से महाशृंगार किया गया। बाल संत पीयूष गिरि ने बाबा का रुद्राभिषेक कर पूजन किया। भोले बाबा का महाशृंगार कर फल, मिष्ठान खीर आदि का भोग लगाया गया। उसके बाद भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया। पीयूष गिरि ने बताया कि इस मंदिर में प्रत्येक सोमवार को मंदिर के पीठाधीश्वर भोले बाबा का भव्यशृंगार करते हैं। इस दिन दर्शन करने के लिए आसपास के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...