रांची, जुलाई 10 -- खूंटी, संवाददाता। पवित्र सावन मास की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है। इसी के साथ खूंटी स्थित ऐतिहासिक बाबा आम्रेश्वर धाम में एक माह तक चलने वाले श्रावणी मेला का आयोजन प्रारंभ हो जाएगा। इस भव्य आयोजन का उद्घाटन शुक्रवार को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, झारखंड सरकार के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, सांसद कालीचरण मुंडा, विधायक रामसूर्या मुंडा, संदीप गुड़िया, झारखंड राज्य हिन्दू धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष जय शंकर पाठक, पूर्व विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, कोचे मुंडा, उपायुक्त आर. रॉनिटा, एसपी मनीष टोप्पो की उपस्थिति में किया जाएगा। बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के महामंत्री मनोज कुमार ने जानकारी दी कि उद्घाटन समारोह के अवसर पर सभी अतिथियों द्वारा गर्भगृह में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की जाएगी। उन...